घर के बाहर खेल रहे दो सगे भाईयों की करंट लगने से मौत

0
165
Advertisement


शाहजहांपुर। सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव याकूबपुर में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि दोनों बच्चे घर के बाहर विद्युत पोल के सपोर्ट में लगाए गए लोहे की तार के चपेट में आ गए थे।
जानकारी के अनुसार थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव याकूबपुर निवासी शरीफ के छह साल के बेटे अयान और चार साल के अरमान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि दोनों भाई घर के बाहर खेल रहे थे। दोनों भाई खेलते समय एक-एक कर दोनों ने तार पकड़ लिया। बरसात के चलते तार में करंट उतर आया था। करंट लगने से झुलसे दोनों बच्चे वही गिर गए। करीब आठ बजे एक भिक्षा मांगने पहुंचे व्यक्ति ने गली में बच्चों को पड़ा देखा। उसने आवाज लगाई, जिसे सुनकर मां परवीन सहित आसपास के अन्य लोग बाहर निकले। तब घटना का पता लगा। तुरंत वह लोग बच्चों को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो बेटों की मौत से माता पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शरीफ के दो साल का एक बेटा फरमान है। घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए भेजा है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here