दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने में जिला अधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाएं

0
36
Advertisement

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को पुराने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांग प्रमाण पत्र कार्यालय, जिला होम्योपैथिक कार्यालय सहित दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका एवं स्टॉक रजिस्टर को भी देखा। निरीक्षण के दौरान रोगी पंजिका सत्यापित ना पाए जाने तथा स्टॉक रजिस्टर भी प्रमाणित न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए स्टॉक रजिस्टर, विभाग रोगी पंजिका को सत्यापित कराने के निर्देश दिए। जिला होम्योपैथिक अधिकारी कार्यालय कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन कुमारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उनका वेतन रोकते हुए जवाब तलब करने के कड़े निर्देश दिए। होम्योपैथिक दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट द्वारा स्टाक के विषय में स्पष्ट रूप से जानकारी उपलब्ध न करा पाने पर जिलाधिकारी ने स्टॉक वेरिफिकेशन कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। दिव्यांग प्रमाण पत्र कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांग बोर्ड अंतर्गत बनाए जा रहे दिव्यांग प्रमाण पत्र पंजीकरण प्रक्रिया के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र बनवाने आए दिव्यांगजनों से बातचीत भी की। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने के दौरान अव्यवस्थाएं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। होम्योपैथिक दवा वितरण कक्ष अत्यंत जर्जर अवस्था में पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कक्ष बदलने हेतु भी निर्देशित किया। इस दौरान साफ सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here