जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

0
21
Advertisement

शाहजहांपुर।  जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अत्यंत महत्वपूर्ण लाभार्थीपरक योजना है और इससे सर्वाधिक गरीब व्यक्ति लाभान्वित होते हैं, इसलिए इसे पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाये। उन्होने कहा कि खाद्यान्न का समय उठान एवं वितरण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने अन्य विभागों जैसे बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपूर्ति किये गये राशन की गुणवत्ता अवश्य देखे एवं गुणवत्ता खराब पाये जाने पर तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराये उन्होने निर्देश दिये कि राशन की दुकानो की नियमित रूप से जांच करायी जाये एवं गांव के लोगो से भी फीडबैक प्राप्त किया जाये। पुवांया क्षेत्र में वितरण प्रणाली में सुधार हेतु सम्बन्धित निरीक्षक को कड़े निर्देश भी दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सतर्कता समिति के समस्त सदस्यों के सम्बन्ध में परिचय प्राप्त किया गया तथा समिति के सम्बन्ध में नए परिदृश्य में बदलाव करने के लिए प्रस्ताव करने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी राशन की दुकानों से सम्बन्धित खाद्यान्न में घटतौली की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, यह स्थिति सन्तोषजनक नहीं है। इस हेतु टीमों को गठित किया जाए और प्रत्येक टीम, प्रत्येक दिन कम से कम 10 ग्रामों में उचित दर विक्रेताओं के वितरण, व्यवहार एवं कार्डधारकों के बयान के सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत करे। ग्रामों के चयन हेतु दूरदराज के इलाकों को प्राथमिकता प्रदान की जाए जहां से शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं जैसे कि कलान, जैतीपुर व खुदागंज। रिक्त उचित दर दुकानों के प्रस्ताव हेतु तत्काल तिथियों को नियत किया जाए तथा उन बैठकों में तहसीलदार/ नायब तहसीलदार को विशेष पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जाए साथ ही शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रस्ताव की तिथि को प्रस्ताव स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए जिससे कि प्रस्ताव नियत तिथि को हो जाए।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा बताया गया कि आगामी माहों में राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे को ई-पॉस मशीन से जोड़े जाने की कार्यवाही विभाग के द्वारा की जा रही है, जिससे कि विक्रेता किसी प्रकार की घटतौली न कर सकें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने इस प्रयास का स्वागत किया। आंगनवाड़ी विभाग में मैनुअल राशन वितरण करने की स्थिति को असन्तोषजनक बताया गया। उनके द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वह शासन को आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी ई-पॉस मशीन स्थापित करने हेतु पत्र प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो में आपूर्ति विभाग ने बहुत अच्छा कार्य किया है जिसके कारण उनका पूर्ण विभाग का डिजिटलीकरण हो गया है किन्तु अभी भी घटतौली जैसी बुराइयों को रोकने के लिए गंभीर प्रयास की आवश्यकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन, जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here