बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय, द्वारा आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। इससे पूर्व ब्लाक मुख्यालय मिहींपुरवा पहुंचने पर विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरव वर्मा तथा नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मद्वेशिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी मोनिका रानी का स्वागत किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि धारा 24 के निस्तारित वादों में भूमि पैमाईश अनिवार्य रूप से करा दी जाए ताकि प्रकरण का पूरी तरह से निस्तारण हो जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी के आवासीय भूमि से सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि ऐसे मामलों में लेखपाल, पंचायत सचिव व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर भूमि से सम्बन्धित समस्या का समाधान कराएं ताकि लाभार्थी को आवास निर्माण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वरासत अभियान के सम्बन्ध में डीएम ने शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार कार्यवाही का निर्देश देते हुए लेखपालों को हिदायत दी कि आवश्यक जांच पड़ताल के पश्चात मृतक के जायज़ वारिसानों का ही नाम खतौनी में दर्ज किया जाय। उन्होंने सचेत किया कि गलत वरासत दर्ज करने की शिकायतों को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जाएगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीसी एनआरएनएम रामेन्द्र सिंह कुशवाहा व उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला गन्ना अधिकारी शैलेन्द्र मौर्य, अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार, बीडीओ मिहींपुरवा अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 83 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों महसी में प्राप्त 15 में 02, सदर बहराइच में प्राप्त 53 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 81 में 04, नानपारा में प्राप्त 33 में 02 तथा पयागपुर में प्राप्त 130 में 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
डीएम की अध्यक्षता में तहसील मिहींपुरवा में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
Advertisement
Advertisement
Advertisement