खाद बीज के व्यवसाई के खाते से उड़ाया 1,13,700/- ₹

0
28
Advertisement

बालपुर/ गोंडा। एक तरफ भारत डिजिटल इंडिया बन रहा है तो वही दूसरी तरफ व्यवसाई व अन्य लोग डिजिटल इंडिया व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार बन रहे हैं।
बताते चलें मामला जनपद गोंडा के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ठकुरापुर से जुड़ा हुआ है ठकुरापुर निवासी चंद्रमणि पांडे जो बालपुर परसपुर मार्ग पर निकट शारदा प्रसाद पांडे नर्सिंग होम के पास पाण्डे खाद बीज भण्डार के नाम से खाद बीज का व्यवसाय करता है।

Advertisement

व्यवसाई चंद्रमणि पांडे का कहना है कि बीते 12 अप्रैल को दो अलग – अलग अज्ञात नंबरों से फ़ोन आया और फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को पे .टी .एम PTM अधिकारी बताया और कहा कि आपके पेटीएम से गलती से कुछ चार्ज काट लिए गए हैं जिसे वापस करने के लिए पे टी एम की डिटेल पूछा व एक एनी डेक्स ऐप डाउनलोड कराया अज्ञानता वश व्यवसाई द्वारा ठग द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जबाव देते हुए ऐप को डाउनलोड कर ठग द्वारा बताई गई ऐप की सभी प्रक्रिया पूरा किया और ठग द्वारा 200 रु तुरन्त व्यवसाई के खाते में फोन पे कर दिया और कहा की शेष राशि चौबीस घंटे में वापस आ जायेगी ।

शाम को व्यवसाई दुकान से अपने घर चला गया। रात्रि करीब आठ व्यवसाई के खाते से ठगों द्वारा 1,13,700 काट लिया गया। जब इसकी जानकारी व्यवसाई को हुआ तो हक्का बक्का रह गया और इसकी लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल को दिया पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ित के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली देहात थाना प्रभारी को अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दे दिया है और साथ जल्द जल्द विधिक कार्यवाही करते हुए खाते से ठगों द्वारा काटी गई राशि को वापस दिलाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here