एक सप्ताह में निर्माणाधीन कार्र्याे को पूर्ण कराने को दिए निर्देश

0
20
Advertisement

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं तथा सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज त्वरित आर्थिक विकास योजनओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ के अधिकारी द्वारा देरी से उपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने वर्ष 2022-23 में पूर्ण परंतु अहस्तांतरित परियोजनाओं के हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने राजकीय आईटीआई तिलहर का हस्तांतरण करने के निर्देश प्रधानाचार्य आईटीआई, सिमरा वीरान स्थित गौ सदन की भूमि पर गोकुल ग्राम की स्थापना के लिए कॉउ शेड, कॉफ शेड प्रशासनिक कार्यालय, भूसा गोदाम एवं डारमेट्री आदि किए गए निर्माण कार्य को हस्तांतरण करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजीजगंज के हस्तांतरण को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह में जांच आख्या उपलब्ध कराने के पश्चात हस्तांतरण की कार्यवाही की जाएगी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जैतीपुर में एकेडमिक ब्लॉक एवं हॉस्टल को एक सप्ताह में हस्तांतरित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तिलहर में हॉस्टल निर्माण की इन्वेंट्री प्रेषित करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। उन्होंने खन्नौत नदी पर स्थित हनुमत धाम के बाएं तट पर बने घाट के निर्माण तथा सौंदर्यकरण के कार्य को एक सप्ताह में हस्तांतरित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। अपरिहार्य कारणों से रुके राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। निर्देश दिये कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है उनके संबधित विभाग से संपर्क कर हस्तान्तरण की कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाये। बैठक के दौरान सीडीओ श्रीमती अपराजिता सिंह, डीएसटीओ बाबू लाल सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here