
शाहजहांपुर। बता दें कि थाना बण्डा पर सतेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासी गांव ददिउरी थाना बण्डा शाहजहांपुर ने दिये गये लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर सनोज कुमार पुत्र महेश कुमार व भागवती पत्नी स्व0 राजीव कुमार ग्राम ददिउरी थाना बण्डा के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा सम्पादित की जा रही है। मुखबिर की सूचना सनोज कुमार व भागवती गिरफ्तारी बताकर ददिउरी तिराहे के पास से हिरासत पुलिस मे समय करीब 10.15 बजे लिया गया। चूंकि इसके विरुद्ध वर्णित धारा 302@34 भादवि का अपराध जघन्य अपराध है और अभियुक्त गण के द्वारा विवेचना में सहयोग न करने तथा मुकदमा वादी पर अनुचित दबाव बनाने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार पत्नी ने अपने पति की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह पत्नी का गैरमर्द के साथ अवैध संबंध हैं। वारदात के बाद पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया।