सुशासन, विकास और रोज़गार के नाम रहे डबल इंजन की सरकार के छः वर्षः डॉ. संजय निषाद

0
34
Advertisement

बहराइच । उत्तर प्रदेश सरकार के 01 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के पिछले छः वर्ष उपलब्धियों के नाम रहे। डॉ. निषाद ने अपराध व अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है कि 10 से 12 फरवरी के मध्य आयोजित हुए ‘‘यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’’ के दौरान लगभग 35 लाख करोड़ के 20652 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए। जिससे सम्पूर्ण प्रदेश में 01 करोड़ 41ं हज़ार से अधिक नौकरी व रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।  
डॉ. निषाद ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने देश में अलग पहचान बनाई है। पीएम किसान सम्मान योजना के क्रियान्वयन के साथ पीएम आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) में 52.50 लाख आवासों की स्वीकृति/निर्माण, उज्ज्वला योजना में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन में 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण, सौभाग्य योजना में 1.58 करोड निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, रु. 2 लाख 2 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान, मनरेगा के क्रियान्वयन तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना में 8.56 करोड़ बैंक खाते खोलकर उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
डॉ. निषाद ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना 10 लाख 33 हज़ार 132 स्ट्रीट वेण्डर्स को रु. 1190 करोड़ का ऋण, गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम, दुग्ध और तिलहन उत्पादन, लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान, 131 करोड़ पौधरोपण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की 96 लाख से अधिक इकाईयों की स्थापना, रोजगार व सरकारी नौकरी देने, कोरोना जांच, टीकाकरण, सेनिटाइजर और मास्क उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। डॉ. निषाद ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में 59.1 प्रतिशत की दर से सजा दिलाने, सभी थानों में महिला डेस्क की स्थापना में भी देश प्रदेश में अग्रणी है।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहां सर्वाधिक 65 मेडिकल कालेज क्रियाशील तथा 22 निर्माणाधीन हैं। शीघ्र ही प्रदेश के एक जनपद एक मेडिकल कालेज के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना के 75 लाख, पीएम जीवन ज्योति योजना में 1.46 करोड़ लोगों को लाभान्वित किया गया है। ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से सर्वाधिक मरीज़ों को इलाज की सुविधा प्रदान करने में भी प्रदेश अव्वल है। प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में निवेशक उद्यमियों, निर्यातकों एवं व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा ज़िले के अधिकारियों के प्रयास से रू. 4470 करोड़ से अधिक धनराशि के 166 एमओयू साइन होना प्रशंसनीय योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि जिले में कृषि, संस्थागत वित्त, शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि सेक्टर में भी अच्छे कार्य हुए हैं जिसके लिए अनेक स्तरों पर जिले को सम्मानित भी किया गया है।
इससे पूर्व प्रदेश सरकार के 01 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण हुआ तथा 06 वर्ष की उपलब्धियों पर तैयार डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा सरोज सोनकर, नानपारा राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार मिश्र, डीएफओ बहराइच संजय मिश्रा, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्रा, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य अधिकारी, सांसद बहराइच के प्रतिनिधि डॉ आनन्द गौड़, प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह विसेन, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ निषाद, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, अशोक मातनहेलिया, ब्रजमोहन मातनहेलिया, गौरीशंकर भानीरामका सहित अन्य उद्यमी, संभ्रान्त एवं गणमान्यजन, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here