टीबी अब असाध्य रोग नहीं – नागेश

0
57
Advertisement

बाराबंकी।विश्व क्षय रोग दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक विद्यालय पटेल नगर में एक संगोष्ठी का आयोजन बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसमें  डॉ कपिल कुमार श्रीवास्तव डिस्टिक कोऑर्डिनेटर पीपीएम एवं फील्ड आफिसर खालिद खान  टीबी हॉस्पिटल बाराबंकी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया सरकार की बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जिससे टीबी से ग्रसित मरीजों को लाभ हो सकता है  टीबी के मरीजों का पूरा इलाज फ्री में होता है और हर महीने सरकार मरीजों को ₹500 न्यूट्रिशन के लिए भी देती है डॉ कपिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी की कोई भी व्यक्ति अगर टीबी के मरीज को हॉस्पिटल तक पहुंचाता है और सिस्टम तक जोड़ता है तो उसे भी सरकार प्रोत्साहन के रूप में ₹500 देती है। टीबी के लक्षण के बारे में भी बताया गया जैसे 2 हफ्ते से ज़्यादा खांसी आना    शाम को बढ़ने वाला बुखार रात में पसीना आना भूख न लगना वजन में लगातार गिरावट आना बलगम के साथ खून आना सीने में दर्द रहना आदि विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेंद्र वर्मा ने बच्चों को यह जानकारी दिलाई की किसी भी प्रकार की टीबी हो, सरकार सभी तरह की टीबी का इलाज मुफ्त करवाती है,यह भी जानकारी दी गई कि  टीबी किसी भी प्रकार की हो बोन टीबी हो या किसी भी प्रकार की टीबी हो सरकार हर प्रकार की टीबी का मुफ्त इलाज करवाती है, विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा इस तरह का आयोजन आप हमारे विद्यालय में जब भी चाहे निसंकोच करें। बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के इस कार्य को लेकर बहुत सराहना की गई डां0कपिल श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि ट्रस्ट ने टीबी से ग्रसित 30 बच्चों को गोद लिया और समय-समय न्यूट्रिशन का सामान पहुंचाया हमारे विभाग से जुड़कर संस्था कार्य करती रहती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल ने  कही पर भी किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखे तुरंत सरकारी अस्पताल में दिखाए और सारा इलाज फ्री में होगा।

Advertisement

इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here