मसौली, बाराबंकी। 10 वीं वाहिनी पीएसी के तीरन्दाजी मैदान पर चल रहे चार दिवसीय आठवीं उ.प्र पुलिस तीरन्दाजी प्रतियोगिता के दूसरे महिला एवं पुरुष वर्ग के 30 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्द्धा लखनऊ जोन की महिला आरक्षी संजू पटेल एव पुरुष वर्ग में पूर्वी जोन प्रयागराज के आरक्षी जयदीप कुशवाहा प्रथम स्थान पर रहे।
चार दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 30 मीटर एव 180 अंको की व्यक्तिगत स्पर्द्धा में महिला वर्ग से लखनऊ जोन की महिला आरक्षी संजू पटेल ने 150 अंको के साथ प्रथम, कानपुर जोन की महिला आरक्षी शिल्पी कुमारी 138 अंको के साथ द्वितीय एवं कानपुर जोन की ही महिला आरक्षी अमीषा सिंह 123 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
वही पुरषों के 30 मीटर व 180 अंकों की व्यक्तिगत स्पर्धा में पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के आरक्षी जयदीप कुशवाहा 158 अंको के साथ प्रथम, कानपुर जोन के आरक्षी अमित कुमार 154 अंको के साथ द्वितीय और पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के आरक्षी गोपाल 151 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी जोन व पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज, पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद एवं मेजबान पीएसी मध्य जोन लखनऊ के लगभग 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सहायक सेनानायक ताहिर हुसैन, सहायक सेनानायक राम रतन, प्रभारी शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय, सूबेदार मेजर राजपति यादव एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चार दिवसीय आठवीं उ.प्र पुलिस तीरन्दाजी प्रतियोगिता हुुई आयोजित
Advertisement
Advertisement
Advertisement