निःशुल्क नेत्र शिविर में 120 ग्रामीणों की आंखों की हुई जांच

0
32
Advertisement

मसौली, बाराबंकी। शेख फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम पंचायत रहरामऊ स्थित जूनियर हाईस्कूल में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 120 ग्रामीणों की आँखों की जाँच वरिष्ठ चिकित्सक नियाज खान एव उनकी टीम में शामिल लवकुश चौधरी, अरहम खान, द्वारा की गयी जिसमे आधा दर्जन मरीजो के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उदघाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया उन्होंने कहा कि ईश्वर की सबसे बड़ी अनमोल तोहफा आँख है जिसकी हिफाजत के लिए समय समय पर जाँच कराना बहुत जरूरी है।  आँखों को बीमारियों से बचाना बहुत जरूरी है नहीं तो उम्र से पहले ही हमें आंखों से संबंधित बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर समय-समय पर इनकी साफ-सफाई और व्यायाम की तरफ ध्यान दिया जाए तो गंदगी से होने वाली इंफैक्शन को शुरू होने से पहले ही खत्म किया जा सकता है। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते है जिसके कारण दिक्कते होती हैं इसलिए समय समय पर आंखों की जांच जरूर कराना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here