हैदरगढ़, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उत्पीड़न के संबंध में उप जिलाधिकारी कार्यालय में बयान दर्ज कराने पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ऑफिशियल ग्रुप चैट के माध्यम से सीडीपीओ द्वारा पहले तो देख लेने की धमकी दी गई और बाद में सबूत नष्ट करने के उद्देश्य चैटिंग फोटो एवं वीडियो को डिलीट कर दिया। इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों सीडीपीओ कमलेश यादव द्वारा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ अभद्रता व मारपीट की गई थी जिसके बाद से तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आंदोलनरत थी ।और कार्यवाही की मांग कर रही थी इसी मामले में आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उप जिलाधिकारी कार्यालय में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था ।बयान दर्ज कराने पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि इस दौरान सीडीपीओ कमलेश यादव ने किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से वीडियो बनवाया एवं ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनको भेजा गया साथ ही देख लेने की धमकी दी गई धमकी देने के तत्काल बाद ग्रुप पर डाली गई। फोटो वीडियो एवं चैट को सीडीपीओ द्वारा सबके लिए डिलीट कर दिया गया, परंतु इस दौरान सीडीपीओ द्वारा ग्रुप पर डाले गए कुछ फोटो कार्यकत्रियों द्वारा इन स्क्रीन शॉट के माध्यम से कैप्चर कर लिए गए।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओं के खिलाफ दी उत्पीड़न की तहरीर:-
Advertisement
Advertisement
Advertisement