
रविवार को विकास खंड देवा की ग्राम उतियामऊ में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव के नेतृत्व में भाजपा,सपा,और कांग्रेस छोड़कर आए दर्जनों युवाओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
दूसरी पार्टियों को छोड़कर सपा की सदस्यता लेने पहुंचे युवाओं को सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत करते हुए सदर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ राजनीतिक दल ही नही बल्कि अविरल विचार धारा है समाजवादी पार्टी की नीतियां ही युवाओं के भविष्य का निर्धारण कर सकती है। समाजवादी पार्टी समता और समानता के साथ साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके उपरांत विधायक धर्मराज ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं को अंगवस्त्र पहनाकर उन्हे समाजवादी परिवार में शामिल किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज वर्मा प्रधान, पुतान वर्मा,अजय वर्मा,अमर सिंह, कैलाश, माधवशरण, देशराज वर्मा, विपिन वर्मा, सरस्वती कुमार, पवन वर्मा, अरविंद वर्मा, संतोष जयसवाल नगर अध्यक्ष, बबलू वर्मा, दिनेश वर्मा, कमलेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष देवा, बाबुल मिश्रा, लाल जी वर्मा, रंजीत यादव, वीरेंद्र यादव, आदर्श यादव, अंकुर शुक्ला, यूसुफ अब्दुल्ला समेत सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।