एक महीने में ही टूटने लगी पुल की रेलिंग

0
108
Advertisement

सरकारी कार्य कितना मजबूत कराया जाता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। पुलिया निर्माण के एक माह के भीतर ही पुल की रेलिंग फिर टूटने लगी। सिद्धौर रजबहा पर ग्राम जमलापुर के निकट नहर पुल की बनवाई गई रेलिंग 15 दिन में ध्वस्त होना शुरू हो गई। एक माह के भीतर ही नहर के पुल पर बनी रेलिंग टूटकर ध्वस्त हो गई। सिद्धौर से अहमदपुर जाने वाले डामर पिंच मार्ग पर पड़ने वाला नहर का यह रेलिंग विहीन पुल अरसे से हादसे की दावत दे रहा है। इस मार्ग पर आये दिन भारी संख्या में साइकिल, मोटर साइकिल सवार व छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होने के कारण जरा सी चूक में गिरकर चोटिल तथा जख्मी हो जाते हैं। बताते हैं कि दशकों से परेशानी का सबब बने नहर के पुल के रेलिंग अरसे बाद विभाग द्वारा बनवाई भी गई तो एक पखवारा नहीं बीता और रेलिंग टूट कर गिर गई। ऐसे में राहगीरों को फिर खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नए सिरे से निर्माण कराकर चौडा पुल बनवाएं जाने की जरूरत है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here