कोठी। सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिम्मतपुर मजरे तुनिहा गांव में कोटेदार द्वारा कम खाद्यान्न देने की शिकायत करने गई कार्डधारक महिला की पिटाई कर भगा दिया। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।
सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिम्मतपुर मजरे तुनिहा गांव में 27 जून को गांव की रहने वाली द्रोपदी पत्नी अर्जुन गांव के ही कोटेदार बाबूलाल के यहां सरकार द्वारा महीने में दो बार मिलने वाला खाद्यान्न लेने गई थी जो कोटेदार का दिया हुआ खाद्यान्न घर लाकर जब तोल किया तो 30 किलो के स्थान पर 26 किलो निकला जिसकी शिकायत 29 जून की सुबह द्रोपदी कोटेदार के घर गई और कहा जो खाद्यान्न हमें दिया गया था। उसमें 4 किलोग्राम राशन कम है। इसी बात को लेकर कोटेदार बाबूलाल व लड़का तथा कार्डधारक द्रोपदी दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। तभी कोटेदार बाबूलाल आक्रोशित हो गया और महिला को भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। मना करने पर उसकी पिटाई भी कर दी। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष कोठी रितेश पांडे का कहना है शिकायत मिली है। पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
कोटेदार ने कार्डधारक से की गाली गलौज, पुलिस से शिकायत
Advertisement
Advertisement
Advertisement