बनवारी लाल छठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, प्रदीप जैन ने वापस लिया पर्चा।

0
414
Advertisement

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का 20वां त्रैवार्षिक निर्वाचन एवं व्यापारी सम्मेलन आज अत्यधिक धूमधाम जोश व खरोश और भारी नारेबाजी के बीच महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोती नगर लखनऊ में संपन्न हुआ। 102 पदों के लिए होने वाले निर्वाचन हेतु कुल 113 नामांकन प्राप्त हुए प्रातः 9:00 बजे नाम वापसी के लिए प्रदेश नेताओं द्वारा प्रत्याशियों के मान मनोवल की जाती रही। नेताओं के मान मनोवल के बाद कई पदाधिकारियों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लिए जाने के कारण निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप कुमार जैन बाराबंकी एवं वरिष्ठ महामंत्री प्रमोद अग्रहरी गोरखपुर अंतिम समय तक मैदान में डटे रहे। वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुरोध पर उन्होंने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। बनवारी लाल कंछल सहित 102 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । मुख्य चुनाव अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता सहायक चुनाव अधिकारी भारत भूषण गुप्ता, जसवंत बत्रा ,संजय अग्रवाल एवं आशीष द्विवेदी मंच पर विराजमान हुए। उन्होंने 102 पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन की विधिवत घोषणा की। छठवीं बार बनवारी लाल कंछल की निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा होते ही उपस्थित हजारों व्यापारियों ने उनको बड़ी-बड़ी मालाओं से लाद दिया। वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरी कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल एवं सभी पदाधिकारियों को प्रदेश के पदाधिकारियों ने मालाएं पहनाकर भरपूर स्वागत किया। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के पुनः निर्वाचित होने के उपरांत प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर नरेश कुच्छल को, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश गुप्ता शाहजहांपुर, वेद प्रकाश गुप्ता फैजाबाद, कमल गुप्ता अलीगढ़ , दुर्गा प्रसाद गुप्ता वाराणसी, महामंत्री पद पर अमरनाथ मिश्रा लखनऊ, कपिल आर्य रामपुर, जसवंत बत्रा सहारनपुर, संसदीय महामंत्री पद पर सचिन कंछल लखनऊ, संयुक्त महामंत्री पद पर भारत भूषण गुप्ता, अनिल बाजार, अशोक मोतियानी, प्रदेश प्रभारी के पद पर देवेंद्र मिश्रा , सुनील गुप्ता लखनऊ , उपाध्यक्ष पद पर राम शंकर जायसवाल प्रतापगढ़ , विजय यादव वाराणसी , प्रदेश युवा अध्यक्ष पद पर नवीन मक्कड़ सहारनपुर , वरिष्ठ युवा महामंत्री पद पर राजदेव त्यागी गाजियाबाद, महिला महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल प्रयागराज, को मनोनीत किया गया। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 20 पदाधिकारियों को व्यापार रत्न व्यापार शिरोमणि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन पदाधिकारियों को भेंट किया गया जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में संगठन के लिए जी जान से जुट कर प्रदेश द्वारा दिए गए प्रत्येक कार्य को सफलतापूर्वक अपने जनपद में लागू किया। इस सम्मान को देते हुए नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि इन पदाधिकारियों ने अपने-अपने जनपदों में प्रदेश द्वारा दिए गए सदस्यता लक्ष्य जिला एवं नगर में कमेटियों का का गठन संगठन की नियमित बैठकें एवं प्रदेश द्वारा घोषित किए गए। आंदोलनआत्मक कार्यों को प्रभावी रूप से लागू किया है। व्यापार मंडल इन को सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सम्मान पाने वालों में अनिल शर्मा आगरा, मदन गुप्ता , अनिल टिबरेवाल गोरखपुर, इंद्रभान सिंह इंदू आरिफ हबीब जौनपुर, राजेंद्र केसरवानी प्रतापगढ़ , शोभित सक्सैना बरेली , प्रदीप जैन बाराबंकी, सीताराम अग्रहरी महाराजगंज, बसंत सिंह बग्गा मनोज गुप्ता रायबरेली, कपिल आर्य रामपुर, सुरेश बड़ेदा ललितपुर, जसवंत बत्रा सहारनपुर , पुष्कर चौधरी खलीलाबाद वेद प्रकाश गुप्ता शाहजहांपुर, रतन लाल गर्ग सोनभद्र, फरीद खां हमीरपुर , मनमोहन अपना वाले हाथरस एवं राजदेव त्यागी गाजियाबाद रहे सम्मेलन को रमेश अग्रहरि कौशांबी अमरनाथ मिश्रा लखनऊ दुर्गा प्रसाद गुप्ता वाराणसी विजय अरोड़ा इलाहाबाद शोभित सक्सैना बरेली रामकिशोर अग्रवाल गाजियाबाद वेद प्रकाश गुप्ता शाहजहांपुर लक्ष्मीकांत अग्रहरी चंदौली राधेश्याम सूरी बुलंदशहर जिला रामपुर वेद प्रकाश गुप्ता फैजाबाद रजनीकांत श्रीवास्तव उन्नाव जितेंद्र गोयल हापुड़ संतोष सिंह चौहान इटावा प्रदीप जैन बाराबंकी शत्रुघ्न केसरी मिर्जापुर मदन गुप्ता गोरखपुर सुनील गुप्ता देवेंद्र मिश्रा लखनऊ भान सिंह इन टू जौनपुर बसंत सिंह बग्गा रायबरेली जसवंत बत्रा सहारनपुर राजेंद्र अग्रवाल लखनऊ एवं बनवारी लाल कंछल ने संबोधित किया।
निर्वाचित होने के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि भारत के खुदरा व्यापार पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का निरंतर तोहार हो रहा है बड़े बड़े कारपोरेट घराने ऑनलाइन ट्रेडिंग के द्वारा करोड़ों अरबों रुपए की बिक्री प्रतिदिन करके देश के खुदरा व्यापार को चोट पर चोट पहुंचा रहे हैं । एफबीआई की मार से प्रदेश का व्यापार वैसे ही मरणासन हालत में है और अब ऑनलाइन ट्रेडिंग की मार से बची खुची कसर भी पूरी हो जाएगी। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि देश के खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन चैटिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि रुपए की जमा निकासी पर बैंकों द्वारा लगाए जा रहे मनमानी खर्चे नगर निगम के यूजर टैक्स की समाप्ति व्यापारियों का स्वास्थ्य बीमा टोल टैक्स हाफ करने आदि मांगों के संबंध में व्यापार मंडल पूरी तरह संघर्ष करेगा ज्ञापन से लेकर आंदोलन तक सभी कार्य किए जाएंगे फिर सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से व्यापारियों को काफी निराशा हुई है बजट में व्यापारियों के हित में कोई घोषणा नहीं की गई है व्यापारियों को इंतजार था इनकम टैक्स का समय बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ व्यापारी का इंतजार कर रहा था कि करो ना काल में हुए भारी नुकसान के लिए केंद्र सरकार अपने बजट में कुछ न कुछ आर्थिक पैकेज एवं राहत देने की घोषणा करेगी प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि अपनों के अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों पर पर मंडी शुल्क समाप्त किया जाए प्रदेश के सभी मार्गों पर टोल टैक्स नाके लगातार बढ़ते जा रहे हैं टोल टैक्स की दरें बहुत ज्यादा है टोल टैक्स लगभग 2 रुपैया प्रति किलोमीटर लगाया जाता है टोल टैक्स का यह बाहर जनता और व्यापारियों के लिए बेहद कष्टदायक है हमारी सरकार से मांग है कि टोल टैक्स में प्रसाद 50% की कटौती की जाए हमारा नारा है मंडी शुल्क खतरे टोल टैक्स आधा करें।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here