कुड़िया घाट पर चलाया गया सफाई अभियान ।।

0
263
Advertisement

स्वप्न फाउंडेशन के द्वारा गोमती नदी के कुड़िया घाट पर स्वप्न फाउंडेशन के इको युवा रेंजर के द्वारा गोमती नदी के कुड़िया घाट की सफाई का अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के तहत युवा रेंजरो के द्वारा नदी से जलकुंभी, पॉलिथीन, खाने के पैकेट ,खाली बोतलें नगर निगम की गाड़ियों में लोड करके भेजवा दिया गया।

Advertisement

घाट से भारी मात्रा में एकल उपयोग प्लास्टिक इकट्ठा किया गया है जो प्राकृतिक और नदी के लिए बहुत हानिकारक है। गोमती नदी की सफाई , रेडियो मिर्ची के आरजे कार्तिक की उपस्थिति में किया गया ,जो समाज के प्रति युवाओं के समर्पण को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए ,उन्होंने रेंजर्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और जीवन में खुद से किसी प्रकार का खेद ना रखने की सलाह दी उन्होंने रेंजर से कहा कि उनकी इस मुहिम में वह उनकी हर संभव सहायता करेंगे।

युवा रेंजर्स गत 6 महीनों से लगातार लखनऊ को साफ करने के लिए कार्य कर रहे हैं , सपने फाउंडेशन के इको युवा रेंजर्स के द्वारा यह अपील भी की गई कि प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। उनका यह लक्ष्य है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ बारहवें नंबर से प्रथम नंबर पर आ सके।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here