“हयात होटल” में एफएसडीए की छापेमारी, कई बेकरी प्रोडक्ट एक्पायर मिले।

0
24
Advertisement

लखनऊ: गोमतीनगर में होटल हयात में बुधवार रात खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापा मारा तो वहां बड़ी मात्रा में एक्सपायरी प्रोडक्ट पाए गए। विभाग ने एक दर्जन से अधिक बेकरी और दूसरे प्रोडक्ट को तत्काल नष्ट कराते हुए होटल को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा एफएसडीए ने पनीर, दही और चटनी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। एफएसडीए की टीम ने एक शिकायत के बाद होटल पर छापा मारा था जिसमें खराब खाने से तबीयत बिगड़ने की बात कही गई थी।

Advertisement

बुधवार देर रात गोमतीनगर के रहने वाले व्यापारी जोगिंदर होटल हयात में खाना खाने पहुंचे थे। खाने में उन्होंने पनीर की सब्जी, पराठा साथ और चटनी ऑर्डर किया। जोगिंदर की मानें तो उन्होंने जैसे ही खाना खाया, उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद वह खाना छोड़कर चले गए। जोगिंदर ने होटल हयात में बैठकर ही एक वीडियो भी बनाया। इसमें वह कह रहे हैं कि होटल से जुड़े लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं, मैं अस्पताल जाकर इलाज करवाऊंगा और सैंपल भी चेक करवाऊंगा।

जोगिंदर की शिकायत पर बुधवार को FSDA की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरा मेन्यू चेक किया। पनीर दही और चटनी के सैंपल भी लिए। FSDA एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को व्यापारी परिवार खाना खाने गया था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इस शिकायत के बाद हमारी टीम हयात होटल पहुंची। सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान कई बेकरी प्रोडक्ट एक्पायर मिले। अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि होटल हयात के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here