
बाराबंकी। शिक्षक दिवस के अवसर पर बाराबंकी ताइक्वांडो एसोसिएशन व राजीव गांधी स्काउट दल स्वतंत्र ने संयुक्त रूप से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी साथ ही संस्था के कार्यालय लखपेड़ाबाग पर निबंध प्रतियोगिता चित्रकला रंगोली का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में विमलेश सिंह निवेदिता विश्वकर्मा उमेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम में विजई प्रतिभागियों को प्रोत्साहन करने हेतु बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए और बच्चों को आज के दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया वही पूरे कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
किया इस अवसर पर प्रतिभा विश्वकर्मा आंचल सिंह माही वर्मा राशि वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे वही प्रतियोगिता में माही वर्मा ने प्रथम स्थान राशि वर्मा द्वितीय स्थान आशुतोष वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।