असन्द्रा पुलिस ने 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर, कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन बरामद

0
40
Advertisement

बाराबंकी। थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर, कब्जे से चोरी के 03 मोबाइल फोन व एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शमसुद्दीन उर्फ अब्दुल्ला पुत्र मो० युसुफ निवासी रसूलपुर कुशहरी थाना मवई जनपद अयोध्या को ग्राम जमौली इब्राहिमाबाद पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से चोरी के 03 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद तमंचा मय 01 अदद कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना असन्द्रा पर मु०अ०सं० 376@2023 धारा 3@25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त का एक गिरोह है जो अपने अन्य साथी के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी एवं आस पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों से मोबाइल फोन चोरी करता है। गिरफ्तार अभियुक्त ने एक मोबाइल फोन को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर 20 जून 2023 को लोधपुरवा से चोरी करना स्वीकार किया है जिसके सम्बन्ध में थाना असन्द्रा पर मु०अ०सं० 374@2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत है एवं अन्य दो बरामद मोबाइल फोनों को विभिन्न दुकानों से चोरी करना स्वीकार किया है। आपराधिक इतिहास में शमसुद्दीन उर्फ अब्दुल्ला पुत्र मो० युसुफ निवासी रसूलपुर कुशहरी थाना मवई जनपद अयोध्या के विरूध आठ मुकदमें थाना रुदौली, थाना रौनाही जनपद अयोध्या, थाना मवई, जनपद अयोध्या, थाना रामसनेही घाट, थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी दर्ज है।

Advertisement

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here