
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने माह जून से सितम्बर, 2023 तक चलने वाले संभव अभियान की समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिये कि अर्न्तविभागीय समन्वय से कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने संभव अभियान अन्तर्गत कुपोषित बच्चो का चिन्हाकन एवं उपचार किये जाने हेतु समस्त ग्राम प्रधानो के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होने सहयोगी विभागो में जिला उद्यान अधिकारी को कुपोषण मुक्ति हेतु सहजन के पेड़ देने, जिला पूर्ति अधिकारी को कुपोषित बच्चो को राशन कार्ड प्राप्त कराने तथा उपायुक्त मनरेगा को कुपोषित बच्चों के परिवार हेतु जॉब कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित सैम मैम तथा गंभीर अल्पवजन वाले बच्चों के उपचार एवं प्रबन्धन हेतु बी०एच०एस०एन०डी० सत्र पर संदर्भित कर ई-कवच पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान राकेश पाण्डेय गंगा सीड्स ने आहार से उपचार विषय पर मोटा अनाज से कुपोषण निवारण हेतु अपना प्रस्तुतीकरण किया एवं कार्ययोजना रखी। जिलाधिकारी ने खराब कार्य करने वाली कार्यकत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, राकेश पाण्डेय गंगा सीड्स सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।