बाराबंकी।आनंदी प्रकल्प सरकारी अस्पताल में प्रसव कराए,बेटी होने पर खुशी मनाएं, जागो री जागो के आयोजन में लगातार छठे माह जिला महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं को प्रकल्प संयोजक चन्द्र प्रकाशप्रकाश जी एवं संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार पटेल अध्यक्ष भारत सेवा संस्थान, सुनील कुमार वर्मा उर्फ राजन, डा० बीरेंद्र पटेल, निदेशक,आस्था अस्पताल, डा० रामा नंद सिंह, प्रताप सिंह वर्मा,अभिषेक सोनी,आनंद रस्तोगी , प्रभात वर्मा , शैलेन्द्र ,चन्द्र किशोर वर्मा प्रबंधक श्री गंगा मेमोरियल डिग्री कालेज के नेतृत्व एवम अस्पताल अधीक्षक डाo प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डाoकिशोर के स्नेहिल सानिध्य में सभी भर्ती महिलाओं को सेब,केला, संतरा,ब्रेड, बिस्कुट व सूखा दूध पैकेट तथा न्यूली जन्मी कन्याओं को अलग से मैट्रेस, कंबल, डायपर, एक ड्रेस, दूध पिलाने वाली बोतल, नहाने का साबुन, हैंड वाश लिक्विड एवं मास्क युक्त बेबी हाइजिन किट का उनके बेडो पर वितरण प्रिंसिपल सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल भारती मनकानी,प्रिंसिपल जे. आर.एजुकेशनल एकेडेमी मानसी यादव ने छात्राओ के साथ तथा जागो री जागो वालेंटियर रेखा, किरण, मोहिनी , सीमा श्रीवास्तव, पारुल, नेहा, शालिनी आदि द्वारा उपहार स्वरूप भेंट कर स्वयं भी सेवा भावना का आनंद उठाया । इस अवसर पर समस्त सेवाभावी छात्राओ को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
जिला महिला अस्पताल में बाटे फल एवं बीबी केयर हाईजीन किट
Advertisement
Advertisement
Advertisement