बाराबंकी। पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में फतेहपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान इनआईआरडी से नामित प्रशिक्षक रत्नेश कुमार की देखरेख में हुआ। जिसमें रत्नेश कुमार ने प्रधानों को तमाम जानकारियों दीं।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र वितरित किया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने गांव की सरकार को चलाने के नियम बताए। 73वें संविधान संशोधन के द्वारा पंचायत राज व्यवस्था में ग्राम प्रधानों की भूमिका और दायित्व के साथ ही पंचायत के संस्थागत विकास के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधानों को मास्टर प्रशिक्षक रत्नेश कुमार, ममता श्रीवास्तव, सीमा सिंह और हेमा मौर्य ने प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षक रत्नेश कुमार ने ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की समितियों के गठन, बैठकों के बारे में, वित्तीय अनुशासन, ई गवर्नेंस, पंचायत पुरस्कारों, राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त आयोग से मिलने वाले धनराशि, ग्राम पंचायत अपने संसाधनों को कैसे बढ़ाएं व विकास कार्य करें, तथा आदर्श ग्राम पंचायत कैसे बनाई जा सकती है आदि के बारे में प्रधानों को जानकारी दीं।
वहीं ममता श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत विकास योजना बनाना बताया और योजना निर्माण के पांच चरणों के कार्य किये जाने पर जोर दिया। प्रशिक्षक सीमा सिंह ने जीपीडीपी और पंचायत व्यवस्था के बारे में बताया और सतत विकास लक्ष्य को बताते हुए स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत ने सभी को धन्यवाद दिया। इस प्रशिक्षण में 40 से अधिक ग्राम प्रधानो ने भाग लिया।
प्रधानों को बताए गए गांव की सरकार के काम काज के तरीके
Advertisement
Advertisement
Advertisement