
सिरौलीगौसपुर। इंडियन स्टूडेंट पॉवर की मासिक बैठक सिरौलीगौसपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा के यहां आयोजित हुई । बैठक में संगठन संस्थापक अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता पूर्व और स्वतंत्रता के बाद भारत में जितने भी परिवर्तनकारी सामाजिक आंदोलन हुए, उनमें छात्रों की भूमिका बहुत अहम रही है। छात्र शक्ति, समाज को सुधारने और उसे मजबूत करने वाली घटकों में से एक है। इसलिए कहा जाता है की युवा देश के रीढ़ हैं, जिसके कंधे पर देश का भविष्य टिका होता है।
बैठक में जिलाध्यक्ष मयंक कनौजिया प्रिंस व जिला महासचिव विपिन वर्मा तथा जिला महामंत्री आशीष आर के ने सिरौलीगौसपुर की ब्लॉक कार्य समिति का गठन करते हुए शिवम वर्मा को ब्लॉक उपाध्यक्ष, विनीत कुमार को महासचिव, लवकुश, अर्पित को संयोजक बनाया।
इस अवसर पर धनी राम, रवि, अरविंद, गुलशन, शुभम, आलोक, प्रेम प्रकाश, पंकज, अर्पित, प्रवीण, मोनू, अगम कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।