भाजपा सरकार में संपर्क मार्गों का हाल योगी सरकार के दावों के ठीक उलट दिखाई पड़ रहा है। जो साफ दिखा रहा है कि सरकार मे बैठे जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबे योगी व मोदी सरकार की जनता जर्नादन के बीच किरकिरी कराने का कोई अवसर जाने नहीं देना चाहते ताकि आगे से भ्रष्टाचार समाप्त करने का प्रयास करने वाली सरकार न आ पाए।
यह बात सूबे की जनता जर्नादन को खूब समझ में आ रही है कि जहां एक तरफ पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है वहीं सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार विकास कार्यों में बट्टा लगाने का कार्य किस कदर कर रहा है कि हाल में बने मार्ग ही पहली बारिश भी नहीं झेल पा रहे है तो कई बारिश के पूर्व ही जर्जर हालत में पहुंच गए और बतौर भ्रष्टाचार तमाम जिम्मेदार अधिकारियों की जेबों मात्र गरम होती रहीं।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार को हुई बारिश में तीर गांव से जरमापुर जाने वाले मार्ग सड़क का आधा हिस्सा धरती में समा गया है आपको बताते चलें की सड़क से दोपहिया चार पहिया वाहन निकलने की कोई भी जगह बची नहीं है ग्रामीणों की मानें तो इस सड़क की जर्जर होने की कई शिकायतें दी गई हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा अधिकारियों के संज्ञान में भी है। लेकिन अभी तक यहां पर कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आया है और देखा जाए तो यहां पर कोई बड़ा हादसा होने की आकांक्षा जताई जा रही है और इस पर लोक निर्माण विभाग शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
बारिश में मार्ग का आधा हिस्सा धरती में समाया:-
Advertisement
Advertisement
Advertisement