कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 महामारी तथा उसके सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान लक्षित विभागीय कार्यो की शत-प्रतिशत पूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कोविड 19 टीकाकरण, आरटीपीसीआर, ऑक्सीजन प्लांट, जेनसेट, आयुष्मान कार्ड, ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन, बेड की उपलब्धता, जनरेटर की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने डाॅ0गौतम त्रिपाठी को निर्देश दिया कि जो क्रय सम्बन्धी कार्य देख रहे है, आवश्यकतानुसार व्यवस्थाओं को करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व अधीक्षकगण सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
दस्तक अभियान को लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक:-
Advertisement
Advertisement
Advertisement