नगर विकास मंत्री ने अलीगढ़ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में किया प्रतिभाग

0
2
Advertisement

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जनपद अलीगढ़ में अपने प्रवास के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में लोगों को अपने नगरों को स्वच्छ, सुंदर सुरम्य बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सफाई मित्रों को सफाई कार्याे को पूर्ण मनोयोग से करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। मंत्री सफाई मित्रों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अलीगढ़ के सर्किट हाउस परिसर में प्रातः काल ’’एक पेड़ मां के नाम’’ पर बरगद के पौधे का रोपण कर अधिक से अधिक पौधे रोपने का संदेश दिया और कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर भविष्य के लिए हम सभी एक पेड़ अवश्य लगाए और मोदी जी के संकल्प को पूरा करें।

Advertisement
      नगर विकास मंत्री ने कहा कि आम जनमानस के स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता के प्रति धारणा और सजगता लाने के लिए स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत वृहद स्तर पर नगर निगमों व निकायों में जन जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री  के जन्म दिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में मैं स्वयं अपने सफाई मित्रों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सफाई कर लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहा हूं। उन्होंने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधिगण व जनता-जनार्दन से अनुरोध किया है कि सफाई के इस महाभियान में स्वयं जुड़े और लोगों को प्रेरित भी करें।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here