सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखें विभाग: डीएम

0
1
Advertisement

बहराइच । मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आई.जी.आर.एस. सन्दर्भों की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। ग्रेडिंग की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें। पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए सालिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान, स्वच्छ शौचालय, बहुउद्देशीय भवन, अन्त्येष्टि स्थल, पंचायत भवन, आर.आर.सी. सेन्टर, ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा इत्यादि की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान व सचिव के साथ अलग से बैठक कर प्रगति में सुधार लाये।  
पर्यटन विभाग की 17 परियोजनाओं के सापेक्ष मात्र 05 परियोजनाएं पूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिया धीमी प्रगति वाली कार्यदायी संस्थाओं के सम्बन्ध में शासन को अवगत कराया जाय तथा 15 दिवस में सभी कार्य स्थलों का स्वयं भ्रमण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराएं। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के सन्दर्भों की संख्या न्यून से न्यूनतम रहे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले सन्दर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहे। सन्दर्भों का निस्तारण करते समय सम्बन्धित शासनादेश का अनुपालन भी किया जाय।
डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग कार्य सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ‘ए’ श्रेणी से निम्न है उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा करते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्टेट रैंक से निम्न रैंकिंग विभागों को नोटिस जारी की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here