राष्ट्रीय लोक अदालत में 145092 वादों का हुआ निस्तारण

0
2
Advertisement

बहराइच । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 01 लाख 45 हज़ार 92 वादों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय द्वारा 8324 वाद, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार-तृतीय की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के 22 वाद, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच संजीव कुमार त्यागी द्वारा 35 वाद, जिला उपभोक्ता प्रतितोश आयोग, बहराइच के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र भारती द्वारा 11 वादों के निस्तारण के साथ-साथ राजस्व के 136094 वादों का निस्तारण किया गया।  राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 606 मामले निस्तारित हुए जिनके सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रू. 06 करोड़ 54 लाख 26 हज़ार 514 रही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि द्वारा अवगत कराया गया कि न्यायालय परिसर में जगह-जगह पर हेल्पडेस्क बनाये गये। हेल्पडेस्क पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा न्यायालय में उपस्थित वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच के द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में मेडिकल कैम्प लगाया गया जिसमें वादकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण के स्वास्थ्य एवं नेत्रों की जांच कर पात्र व्यक्तियों को चश्मे भी वितरित किये गये।
सचिव श्री शिरोमणि द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त पीठासीन अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, वादकारियों एवं पुलिस फोर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा चौधरी सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here