ब्लाक हुज़ूरपुर में आयोजित हुआ कृषक जागरूकता कार्यक्रम

0
2
Advertisement

बहराइच । प्रदेश में बढ़ती आबादी को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम खरीफ 2024 के अन्तर्गत ब्लाक हुज़ूरपुर मे विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने किसानों का आहवान किया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में कम से कम एक-एक कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन करें ताकि कृषकों को रोज़गार के अवसर पर मिल सकें। श्री त्रिपाठी ने कहा कि एफपीओ गठन के बाद कृषकों कृषि विभाग द्वारा संचालित अति महत्वपूर्ण योजना फार्म मशीनरी बैंक का लाभ प्राप्त हो सकेगा। जिसके तहत नये उद्योग स्थापित करने पर आपको भारत सरकार की एमएसेमी योजना से 35 प्रतिशत का अनुदान भी मिलेगा। श्री त्रिपाठी ने कृषकों का आहवान किया कि उत्पादन लागत में कमी लाने तथा कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिये आधुनिक कृषि यन्त्रों एवं प्रमाणित बीजों के उपयोग पर विशेष ध्यान दें।
उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा ने कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कृषि वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार राजभर ने आगामी फसलों के लिए खेत की तैयारी तथा बुआई के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। गोष्ठी के दौरान कृषकों को खरीफ फसलों में लगने वाले कीटों एवं रोगों से सुरक्षा एवं अन्नभंडारण आदि के सम्बन्ध में भी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम, विधान सभा संयोजक महेंद्र पाठक, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शनि सिंह, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान संतोष त्रिपाठी, राघवेंद्र मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नंदा, सहायक विकास अधिकारी कृषि रवि शुक्ला, राजकीय कृषि बीज भंडार बसंतपुर प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी, श्याम देव मिश्रा इत्यादि द्वारा जैविक खेती के बारे में किसानों के साथ अपने अनुभव साझा किये गये। गोष्ठी में बड़ी संख्या में कृषक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here