लखनऊ। दिनांक 13 सितंबर को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत काकोरी शहीद स्मृति उद्यान में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों प्रतिमाओं एवं आस पास के क्षेत्र की सफाई की गई. बालिका कैडेट्स ने इस स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। साथ ही एनसीसी यूनिट द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता की महत्व विषय पर पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता की महत्ता का संदेश दिया। इस अवसर पर एनसीसी एएनओ ले. डॉ. बुशरा अलवेरा ने कैडेट द्वारा बनाए गए पोस्टर्स सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया। विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट की बालिका कैडेट्स सक्रिय रूप से सामाजिक कार्यों एवं जागरूकता अभियानों में प्रतिभाग करती आई है।
भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन
Advertisement
Advertisement
Advertisement