टैक्सी ड्राइवर पानी पीने उतरा ट्रैफिक हुआ जाम, ड्राइवर पर जमकर बरसी लाठी,

0
21
Advertisement

भारत में गाड़ी चलाने वाले लोग अक्सर गलत तरह से ड्राइविंग और पार्किंग करते है, कानून उल्लंघन को लेकर ट्रैफिक पुलिस लोगों का हजारों रुपये का चालान काटती है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस का यह जवान चालान के साथ-साथ कुछ ऐसा कर रहा है जिसने बड़े सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर यातायात संभाल रहा है।

Advertisement

व्यस्त सड़क पर कतार में गाड़ियां खड़ी नजर आ रही हैं, इन गाड़ियों में से एक टैक्सी का ड्राइवर भीड़भाड़ वाले सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके पानी पीने के लिए चला गया। हालांकि, दारोगा जी को यह पसंद नहीं आया और ट्रैफिक जाम होने के कारण उन्होंने ड्राइवर को डंडों से सरेआम पीट दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स इस पिटाई का विरोध कर रहा है और पुलिसवाले को बता रहा है कि वह गर्मी के कारण पानी पीने गया था।

ज्यादा समय न लगने के कारण उसने कार कही भी ऐसे ही पार्क कर दी लेकिन पुलिसवाले ने उसकी एक न सुनी और उस पर डंडे से वार किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया और उसकी निंदा की।

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो फैजाबाद रोड पर कामता चौराहे का है। जहां राजेंद्र कुमार नामक एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। वीडियो में कुमार को बीच सड़क पर ड्राइवर पर हमला करते हुए देखा जा सकता है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

वीडियो पर कड़ा विरोध होता देख लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए घटना का संज्ञान लिया और प्रतिक्रिया दी। लखनऊ पुलिस ने 23 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, उक्त प्रकरण में टीएसआई राजेंद्र कुमार को लाईन हाजिर किया गया है और उनके ऊपर विभागीय जांच बिठाई गई है। लखनऊ पुलिस ने अधिकारी को निलंबित करके मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है। जिससे सोशल मीडिया यूजर्स का आक्रौश शांत हुआ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here