लखनऊ में बारिश से धंसी सड़क, गड्ढे में लटकी कार,

0
72
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की दोपहर तेज बारिश हुई। बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे। बारिश से कई सड़कों में जलभराव के हालात बन गए। लगातार हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए आफत भी बन गई।

Advertisement

लखनऊ से ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. विकास नगर इलाके के सेक्टर-4 में बारिश होने के कारण करीब 20 फीट गहरी खाई बन गई. इसी दौरान गुजर रही एक कार गड्ढे में फंस गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और इलाके की नाकाबंदी कर दी, साथ ही क्रेन कर्मी को मौके पर बुलाया गया. अब कार चालक समेत कार को पुलिस ने क्रेन द्वारा सुरक्षित बचा लिया है. वहीं, पीडब्ल्यूडी भी मौके पर पहुंची है।

विकासनगर के सेक्टर चार में यदुवंश क्लीनिक के पास रविवार दोपहर एक बजे मुख्य सड़क दोपहर को अचानक तेज आवाज के साथ धंस गई। सड़क धंसने से करीब 20 फुट गहरा और 20 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया। इसी दौरान उधर से निकल रहे कुर्सी रोड अतरौली निवासी व्यापारी शशि भूषण नाथ मिश्रा की कार गड्ढे की चपेट में आ गई। कार के पिछले दोनों पहिए गड्ढे में फंस गए। साहस का परिचय देते हुए शशि बाहर निकले। शशि ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर नहीं लगने पर उन्होंने विकासनगर थाने में जाकर मदद मांगी।

विकास नगर थानाध्यक्ष विपिन सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बेरिकेटिंग करके रास्ता बंद किया। उसके बाद क्रेन मंगाकर कार को बाहर निकाला गया।वही एकाएक सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा होने से उधर से निकल रहे वाहन चालक सहम गए। गनीमत रही कि उतना बड़ा गड्ढा होने के बाद भी कोई वाहन सवार गड्ढे में नहीं गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंचे महा प्रबंधक जलकल मनोज कुमार आर्य ने बताया कि सड़क के करीब 13 फुट नीचे से सीवर लाइन गई है। सीवर लाइन में गैस बनती है। गैस के पाइप क्रेक होने के कारण पानी बहता है। मिट्टी कटने से गड्ढा बन जाता है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here