UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज! ओले गिरने के आसार

0
26
Advertisement

यूपी में मौसम ने एक बार फिर बदली करबट। शुक्रवार की रात लखनऊ के कुछ इलाकों में तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है।

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला इसी तरह से शनिवार से सोमवार तक चलता रहेगा। लखनऊ में बारिश के साथ ही साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। तो वहीं यूपी के कुछ जिलों में ओले गिरने के आसार हैं। मैसम विभाग की माने तो शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 27, न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग की ओर से दो सप्ताह का पूर्वाअनुमान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक लखनऊ और आसपास के कई जिलों में इस साल सामान्य से अधिकन ज्यादा बारिश होगी। ये पूर्वानुमान साल 1970 से 2023 के बीच मौसम विभाग के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद जारी किया गया है। वहीं अप्रैल और मई में बेहद गर्मा पड़ेगी।

इससे यूपी, हरियाणा , उत्तराखंड, पंजाब, समेत उत्तर भारत में बारिश की स्थिति बनेगी। इससे पारे में दो-तीन डिग्री का अंतर आएगा। कंपकंपा देने वाली ठंड नहीं पड़ेगी। लेकिन इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 0. 8 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं, बादलों के कारण रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य औसत से 2. 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here