मुख्यमंत्री ने विधान भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक कीसचिवालय शाखा के नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन किया

0
13
Advertisement

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधान भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सचिवालय शाखा के नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बैंक की पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने दिवंगत सचिवालय कर्मी की पत्नी को 15 लाख रुपये की बीमा क्लेम राशि का चेक प्रदान किया। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक, लखनऊ मण्डल शरद सत्यनारायण चाण्डक ने मुख्यमंत्री को बुके तथा तुलसी का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि सचिवालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की शुरूआत वर्ष 1979 में मुख्य शाखा के एक एक्सटेंशन के रूप में हुई थी। वर्ष 1980 में आर0बी0आई0 से लाइसेंस प्राप्त होने के पश्चात मार्च, 1981 में भारतीय स्टेट बैंक की उत्तर प्रदेश सचिवालय शाखा की स्थापना हुई।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here