उत्तर प्रदेश में ठंड और गलन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। तो वहीं पिछले दो दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए होने के कारण कोहरे से राहत मिली है। लेकिन भीषण गलन ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में अभी भीषण ठंड से राहत के आसार नहीं है। पश्चिम यूपी में शुक्रवार को भी कई जनपदों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है
कोल्ड डे का अलर्ट- मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, भीमनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, बदायूं, फ़र्रुख़ाबाद, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलरामपुर जिलों में घने कोहरे और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं है। आने वाले पांच दिनों तक न्यूतम और अधिकतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। पिछले 24 घंटों में सबसे ठंडा जिला फतेहगढ़ और मुरादाबाद रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।