समीक्षा बैठक लेते हुए बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा0 देवेन्द्र शर्मा

0
40
Advertisement

शाहजहांपुर। विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाज का हम पर जो ऋङ है उसे उतारने हेतु हमें समाज की सेवा करनी चाहिए। रसोईया, आशा वर्कर्स व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, विधवा पेंशन योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों को मिलकर करना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी से हॉट कुक्ड मील योजना के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डिजिटल प्रशिक्षण दिलाने का कार्य करें जिससे कि वह बदलते दौर में अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें, जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह को निर्देश देते उन्होंने कहा कि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विद्यालय जो यू डाइस पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है उनकी मान्यता त्वरित प्रभाव से रद्द कर दी जाए। निपुण भारत की रैंकिंग में शाहजहांपुर सातवें स्थान पर है। बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक महीने पैरंट टीचर मीटिंग आयोजित करवाई जाए। ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘ अभियान के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय की प्रत्येक कक्षाओं में प्रहरी क्लब का गठन किया जाए, जिससे बच्चों में बढ़ रही नशाखोरी पर लगाम लगाया जा सके। एसपी सिटी सुधीर जायसवाल को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल के 100 मीटर के दायरे में नशे की कोई भी वस्तु बिकती हुई ना पाई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, एडीएम न्यायिक राशिद अली, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here