
बाराबंकी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना रामनगर पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं के साथ यातायात जागरुकता रैली निकालकर वाहन चालकों आमजन मानस को यातायात सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरुक किया गया।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चैहान व प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पाण्डेय द्वारा कस्बा रामनगर में पुलिस टीम व रामनगर पीजी कॉलेज, यूनियन इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ यातायात जागरुकता रैली निकाली गई। जागरुकता रैली के माध्यम से आमजन मानस को यातायात के नियमों संकेतों के बारे मे जानकारी दी गयी एवं यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ ली गयी। जागरुकता रैली के माध्यम से शीत ऋतु में सड़क दुर्घटनाओं में मृतको ध्घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 5ई (एजुकेशन, इनफोर्समेन्ट, इन्जीनियरिंग, इमरजेन्सी केयर और इनवायरमेंट) पर फोकस कर आम जनमानस में यातायात सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जैसे सीट बेल्टध्हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोनध्ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशेध्नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। ’बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट भेंटकर भविष्य में सदैव हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए जागरुक किया गया।