जनपद में 10 जनवरी तक संचालित होगा आयुष्मान भवः अभियान

0
7
Advertisement

बहराइच । आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान अन्तर्गत प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को गोल्डेन कार्ड तथा योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार रू. 5 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य कराये जाने के उद्देश्य से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवशेष असंतृप्त पात्र लोगों को कार्ड निर्गत करने के उद्देश्य से जनपद में 26 दिसम्बर से 10 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले ‘‘आयुष्मान भवः अभियान’’ की सफलता हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, सभासद, सचिव, कोटेदार, आशा, एएनएम व विद्यालय के अध्यापकों को अवशेष लोगों की सूची उपलब्ध करा दें। डीएम ने कहा कि सभी सम्बन्धित की जिम्मेदारी होगी कार्ड निर्गत होने वाले स्थान पर असंतृत्प पात्र लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए सभी के गोल्डेन कार्ड निर्गत कराए जाएं।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोटेदारों की जिम्मेदारी होगी की राशन कार्ड में दर्ज सभी लोगों के गोल्डेन कार्ड बनवायें। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन आईडी वार निर्गत किये जा रहे गोल्डेन कार्ड की समीक्षा करें। मानक से कम कार्ड निर्गत होने पर निदान कराया जाय तथा यदि किसी कार्मिक शिथिलता उजागर होती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही भी की जाय। डीएम ने निर्देश दिया फिंगर प्रिंट से कार्ड बनाने में समस्या आने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के कार्ड ओ.टी.पी. के माध्यम से बनाये जायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार, डीपीआरओ राधवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here