डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

0
20
Advertisement

बहराइच । विकास कार्यो की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर २ााम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ने सम्बन्धित अधिकारियों का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये। उन्होनें विभिन्न विभागों की मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर रैकिंग की समीक्षा के दौरान ‘‘बी,सी,डी,ई’’ श्रेणी के रैकिंग वाले विभागों पर कड़ी अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग विशेष प्रयास कर माह के अन्त तक रैकिंग में अपेक्षित सुधार लाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवायी करते हुए वेतन बाधित करने की कार्रवायी की जायेगी। इसके अलावा प्रगति में सुधार न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दिये जाने की कार्रवाही की जायेगी। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विभागीय प्रगति की फीडिंग जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं अपनी देख-रेख में कराये। बैठक के दौरान पंचायती राज, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, समाज कल्याण, लोक निर्माण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशु पालन इत्यादि विभागों के प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
रू0 50 लाख से अधिक एवं रू. 50 लाख से कम लागत की निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश की जिन परियोजनाओं की भूमि उपलब्ध हो गयी है। कार्यदायी संस्थाए निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। यदि कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो कार्यदायी संस्था के विरुद्ध शासन को अवगत कराने की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बंध में प्रशासकीय विभागों को भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय कर परियोजना का निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू कराये ताकि परियोजना का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण हो सके।
जनपद में 583.46 करोड़ रू0 की लागत से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणधीन 87 परियोजनाओं के निर्माण कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि रू0 446.00 करोड़ की धनराशि व्यय कर 91 प्रतिशत वित्तीय एवं 69 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्यो के प्रगति की फीडिंग सीएमआईएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अद्यतन रखी जाय ताकि जनपद की रैकिंग प्रभावित न होने पाये। प्रशासकीय विभाग अपनी विभाग की निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित कराये जाने के लिए समय-समय पर निर्माण परियोजनाओं का स्वयं निरीक्षण करते रहे। जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उसे अविलम्ब सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर करा दिया जाय ताकि परियोजनाओं को जनउपयोग में लाया जा सके। इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रमानन्द कुशवाहा, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, सीएमएस डॉ एम.एम.एम. पाण्डेय, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, पीडी डीआरडीए राज कुमार सहित अन्य अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here