बकाये गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान करें चीनी मिल चिलवरिया: डीएम  

0
29
Advertisement

बहराइच । जनपद में अवस्थित चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के देय अवशेष गन्ना मूल्य एवं अंशदान तथां चालू पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना मूल्य एवं अंशदान के भुगतान की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा चीनी मिल चिलवरिया के जिम्मेदारान को सख्त निर्देश दिया कि सम्पूर्ण अवशेष गन्ना मूल्य/अंशदान का भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाय। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चीनी मिल चिलवरिया द्वारा गन्ना मूल भुगतान समय से न किये जाने पर सम्बन्धित यूनिट के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भिजवाए। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गत माह अगस्त से अब तक चीनी मिल चिलवरिया द्वारा रू. 15 करोड़ का भुगतान किया गया है। डीएम ने इसे अपर्याप्त बताते हुए निर्देश दिया कि तत्काल लम्बित गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जाय।
बैठक में मिलवार गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान की समीक्षा में बताया गया कि सत्र 2023-24 में चीनी मिल पारले द्वारा सूचना की तिथि से 14 दिन पूर्व तक के देय गन्ना मूल्य रू. 2976.63 लाख के सापेक्ष रू. 4864.29 लाख एवं चीनी मिल जरवलरोड द्वारा देय गन्ना मूल्य रू 555.19 लाख के सापेक्ष रू. 798.59 लाख का भुगतान किया गया है। चीनी मिल नानपारा की सी.सी.एल. स्वीकृति हो गयी है जिससे वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान किया जायेगा। डीएम मोनिका रानी ने बैठक में मौजूद चीनी मिलों के अध्यासियों एवं प्रधान प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि गन्ना कृषकों के हित को सर्वोपरि रखते हुए मिल का संचालन करें तथा समय से गन्ना मूल्य व अंशदान का भुगतान करें।
गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त वाहनों पर रैट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं पेन्ट लगाये जाने की समीक्षा में बताया गया कि चीनी मिल परसेण्डी द्वारा 135 ट्रक एवं 1895 ट्राली, शिम्भावली शुगर्स लि. यूनिट चिलवरिया द्वारा 15 ट्रक, 20 ट्राला एवं 650 ट्राली, आई.पी.एल. जरवल रोड द्वारा 150 बैलगाड़ी, 10 ट्राला एवं 210 ट्राली तथा श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा द्वारा 40 बैलगाड़ी, 55 ट्रक एवं 345 ट्राली कुल 3525 पर रैट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं पेन्ट लगाये जाने की कार्यवाही की गई है। डीएम मोनिका रानी द्वारा निर्देशित किया गया कि माह दिसम्बर एवं जनवरी में कोहरे एवं धुंध की सर्वाधिक संभावना को देखते हुए सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु सभी चीनी मिलों को योजना बद्ध तरीके से अधिक से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर/रिफ्लेक्टिव पेन्ट लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला गन्नाधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार, प्रवर्तन ओ.पी. सिंह, खान निरीक्षक मनीष कुमार, सहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here