सीएम डैशबोर्ड में रहा कई विभागों का खराब परफॉर्मेंस

0
22
Advertisement

शाहजहांपुर। विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। खराब परफॉर्मेंस वाले विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का निर्देश दिया। यूपी नेडा डैशबोर्ड द्वारा ए रैंकिंग प्रदान की गई है, नेडा ने लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत प्रगति का प्रदर्शन किया है। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को खराब ट्रांसफॉमर्स टिमली रिप्लेस करने हेतु निर्देशित किया। जनपद को 980 बी सी सखी किट वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 794 का वितरण किया जा चुका है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है इस विभाग कों ई ग्रेड प्राप्त हुआ है। दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष 99.9 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैंं। जल जीवन मिशन की प्रगति 91 प्रतिशत रही है। पंचायती राज विभाग को डी ग्रेड प्राप्त हुआ है। सामाजिक वनीकरण में जनपद को सी ग्रेड, पारिवारिक लाभ योजना में जनपद को ई ग्रेड प्राप्त हुआ हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की खराब प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने बीएसए रणवीर सिंह को फटकार लगाते हुए एक हफ्ते में स्थिति सुधारने का निर्देश दिया गया है। पीएम आवास शहरी योजना में भी जनपद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को इंडिकेटर में सुधार करने हेतु माइक्रो प्लानिंग करने के निर्देश दिए हैंं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, सीएमओ आरके गौतम, डीएफओ प्रखर गुप्ता, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here