
शाहजहांपुर। बता दें कि 16 नवम्बर को सुभाष सिंह व 13 दिसम्बर 2023 को संगीता मौर्य ने थाना हाजा पर बन्द घरो मे ताला तोडकर चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत करा गया था।मुखबिर की सूचना पर शीबू खान पुत्र मो0 रजी व मो0 शादन उर्फ छमिया पुत्र मो0 जाहिद नि0गण मो0 बिजलीपुरा थाना कोतवाली शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गया सामान 02 जोडी पायल, 5 सफेद धातु के सिक्के, एक अदद म्यूजिक सिस्टम, एक एलईडी, 500 रूपये बरामद किये गये तथा अभियुक्तगणो के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कार0 व एक अदद चाकू भी बरामद किया गया। अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम गरीब व्यक्ति है तथा नशे के आदि है आय का कोई अन्य साधन नही है हम लोग अपने गलत शौक पूरा करने के लिए बन्द घरो मे रात मे चोरी करते है तथा राहगीर को सामान बेच देते है तथा जो पैसा मिला है उससे नशे का सामान खरीदते है।