173105 उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों ने नहीं कराया केवाईसी अपडेट

0
18
Advertisement

शाहजहांपुर। उज्ज्वला गैस योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में राशिद अली अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शाहजहांपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों को दिए जाने वाले निःशुल्क गैस रिफिल के कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा में यह तथ्य प्रकाश में आया कि 346830 उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के सापेक्ष अभी तक 173105 गैस कनेक्शनधारकों द्वारा अपना के०वाई०सी० अपडेट नहीं कराया गया है, जिसके कारण उनके बैंक एकाउण्ट में सब्सिडी की धनराशि प्रेषित नहीं की जा सकी है। जिस हेतु अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के द्वारा गहरी नाराजगी प्रकट की गई। यह कार्य प्रथम चरण में प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण किया जाना है। उपभोक्ताओं द्वारा शान्ति भंग किए जाने के प्रयास किए गए तो सम्बन्धित गैस एजेन्सी के साथ-साथ गैस कम्पनी के सेल्स आफीसर को दोषी मानते हुए धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त योजना में जिन गैस एजेन्सियों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, उनकी विशेष जांच कराई जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि वह उचित दर विक्रेताओं को निर्देश जारी करें कि वह उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों से तत्काल अपना के०वाई०सी० अपडेट कराएं। बैठक में ओमहरि उपाध्याय जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहांपुर, वेद प्रकाश क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शाहजहांपुर एवं बी०पी०सी०एल० एवं एच०पी०सी०एल० के सेल्स आफीसर उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here