आकांक्षात्मक जिले के विकास में सहयोग करें कर्मचारी: डीएम

0
16
Advertisement

बहराइच । उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ, फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, श्रमिक संघ महिला संघ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम जिला उद्योग केन्द्र में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी और उनसे अपेक्षा की कि सभी अधिकारी, कर्मचारी टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को अन्य सामान्य जनपदों की श्रेणी में लाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.पी. सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं उ.प्र. फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री पुनीत त्रिपाठी ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को एकजुट होकर शासकीय हित में टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन कराये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ, फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारी संजय सिंह, आद्याशंकर सिंह, फिरोज ईशा सिद्दीकी, उमाशंकर गुप्ता, प्रदीप कनौजिया, अर्चना श्रीवास्तव, केसी मिश्रा, संजय सिंह, जयराज सिंह, विनोद सिंह, नकी हैदर रिजवी, सोमनाथ शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, अरूण श्रीवास्तव, अरूण सिंह, अरविन्द शर्मा, अजय यादव, सूरज पाठक सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here