शाहजहांपुर। पीआरडी के 75वे स्वर्णिम स्थापना दिवस के अवसर पर 66 पीआरडी जवानों ने तीन टोली बनाकर स्थापना दिवस का भव्यतापूर्ण आयोजन 05 दिसम्बर 2023 से 11 दिसम्बर 2023 तक कराया गया जिसका समापन समारोह पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति में परेड की सलामी लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पीआरडी विभाग ने किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी एनके सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी मोहित कुमार एवं अन्य समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों के सहयोग से आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।कार्यक्रम अंतर्गत खेलो की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनके विजेताओं को पुलिस अधीक्षक नगर, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी एनके सिंह द्वारा प्रमाण पत्र व ट्राफी से पुरुस्कृत किया गया। कबड्डी में बजरंग टीम विजेता जबकि नीलकंठ टीम उपविजेता रही, वालीबॉल में नीलकंठ टीम विजेता जबकि बजरंग टीम उपविजेता रही। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में ओमकार सिंह प्रथम, किरनजीत द्वितीय, जयवीर तृतीय स्थान पर रहे। महिला पी आर डी में प्रथम सीमा, द्वितीय देवकी, तृतीय स्थान पर प्रवेश कुमारी रहीं। युवक पी आर डी 200 मीटर दौड़ में प्रथम किरनजीत, द्वितीय जयवीर, तृतीय स्थान पर ओमकार रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर ने समस्त पीआरडी जवानों का उत्साहवर्धन भी किया गया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया द्वारा उपस्थित सभी युवाओं व पीआरडी जवानों को भारत सरकार द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित मेरा युवा भारत पोर्टल पर भी पंजीकरण हेतु प्रेरित किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी एनके सिंह द्वारा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
प्रांतीय रक्षक दल का 75वाँ स्वर्णिम स्थापना दिवस आयोजित
Advertisement
Advertisement
Advertisement