महसी के रमवापुर खुर्द में आयोजित संकल्प यात्रा शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण

0
17
Advertisement

बहराइच । योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम थवई निपनियां व चयसार, चित्तौरा के बारागुन्नू व रायपुर, तेजवापुर के भिरवा व रमपुरवा, रिसिया के ग्राम बहबोलिया मादा व भक्तापुर, फखरपुर के ग्राम अमवातेतारपुर व सहिबापुर महिपाल, जरवल के ग्राम गोन्दौरा व करनई, नवाबगंज के ग्राम शिवपुर महोरनियां व रंजीतबोझा, विकास खण्ड कैसरगंज के ग्राम गोड़हिया नम्बर 4 व मतरेपुर तथा विकास खण्ड महसी रमवापुर खुर्द, बम्भौरी, बहदुरिया गुरेठी गुरदत्त सिंह में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। विकास खण्ड महसी के ग्राम रमवापुर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर द्वितीय में आयोजित शिविर का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी राकेश कुमार मौर्या, खण्ड विकास अधिकारी महसी हेमन्त यादव व अन्य अधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, जनप्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
शिविर को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का उद्देश्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आम जनमानस को रूबरू कराया जाय तथा योजनाओं एवं कार्यक्रमों से वंचित लोगों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जाय। उन्होनें आमजन से अपील की कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अपने साथ बच्चों का भी आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का भरपूर लाभ उठाये। गर्भवती महिलाएं बच्चे टीकाकरण का लाभ उठाये। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार की मंशानुरूप अभियान के तहत आमजन को जोड़ा जाय ताकि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो सके। डीएम ने कहा कि आयोजन के पीछे भारत सरकार की मंशा है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े सभी पात्र असंतृप्त लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन में खुशहाली लायी जा सके। डीएम ने अधिकारियों का आहवान किया कि पूर्व आयोजित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के अनुभव का लाभ उठाते हुए शिविरों का आयोजन इस प्रकार से करें कि जिले के सभी वंचित पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
शिविर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर स्टालों से संचालित गतिविधियों का जायजा लेते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। इसके अलावा आवासीय योजना की चाभी व प्रमाण पत्र वितरण के साथ, प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here