बाराबंकी। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रमुख अर्थशास्त्रीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब की पुण्यतिथि के अवसर पर हम कांग्रेसजनों के साथ उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और उनके अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्प करते हैं।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात व्यक्त किये। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनुज पुनिया ने कहा कि बाबा साहब भारत गणराज्य के निर्माताओ में से एक थे आपने दलित बौद्ध आन्दोलन के साथ ही अछूतो से सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो० मोहसिन ने कहा कि बाबा साहब युग पुरूष थे उन्होने किसानो, श्रमिको तथा महिलाओ के अधिकारो का समर्थन किया आज बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर हम कांग्रेस परिवार के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो मे राजेंद्र वर्मा फोटो वाला, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, अजय रावत, शिव बहादुर वर्मा, कौशल किशोर सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
डा अम्बेडकर प्रमुख अर्थशास्त्रीय, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे:पीएल
Advertisement
Advertisement
Advertisement