बाराबंकी। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को भाजपाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके याद किया। बाबा साहब के जीवन को अनुकरणीय बताते हुए सभी उनके बताए मार्ग पर चलने का भाजपाइयों ने संकल्प भी लिया। कबड्डी और भाषण प्रतियोगिता आयोजित करके बाबा साहेब के समरसता का संदेश भी दिया। किसान मोर्चा के तत्वाधान में नमो कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में देवा और हरख की टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें देवा की टीम विजयी रही। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने दोनो टीमों को पुरुष्कृत किया। भाजयुमो के तत्वाधान में कुरौली स्थित नंदलाल प्रभुदेवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र रावत प्रथम, असराना अंसारी द्वितीय तथा अमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने सम्मानित किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अतुल सिंह, प्रशांत कुमार मिश्र, संदीप गुप्ता, आशुतोष अवस्थी, विजय आनंद बाजपेई, मनोज वर्मा कक्का, गुरु शरण लोधी, प्रमोद तिवारी, रामेश्वरी त्रिवेदी, भाजयुमो के जिला महामंत्री सर्वेश अवस्थी, सुशील कुमार, आशीष वर्मा मौजूद रहें।
परिनिर्वाण दिवस पर भाजपाइयों ने बाबा साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि
Advertisement
Advertisement
Advertisement