
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सीएम डैशबोर्ड पर विगत माह 13वीं रैकिंग के प्राप्त होने के सापेक्ष माह अक्टूबर में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग 20वीं प्राप्त हुयी। बैठक के दौरान खराब प्रगति वाली योजनाओं के संबध में सबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होने कहा कि जिन योजनाओं की खराब प्रगति है उनमे सुधार करने की आवश्यकता है। और जिन योजनाओं की प्रगति अच्छी है उन्हे अपनी स्थिति को बनाये रखने के लिये प्रयास करना है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की सी-रैंक, उद्योग विभाग की एमओयू में खराब प्रदर्शन होने पर बी-रैंक, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भवन निर्माण में प्राप्त ई-रैंक, जिला पंचायत राज विभाग की खराब रैकिंग के कारण खराब प्रदर्शन करने वाले सम्बन्धित प्रधान एवं सचिव के विरूद्ध कार्यवाही हेतु डीपीआरओ को निर्देश दिये। पर्यटन विभाग की खराब रैंकिग तथा पर्यटन विभाग के अधिकारी द्वारा संचालित परियोजनाओं के सम्बंध में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध न कराये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुये जिलाधिकारी ने कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद के सभी विद्यालयों मे तैनात शिक्षकों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नगर विकास विभाग से सम्बंधित योजनाओं का विवरण सही उपलब्ध न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित योजनाओं से विज्ञ अधिकारी को बैठक में भेजने हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि वह अपने विभाग द्वारा संचालित समस्त परियोजनाओं की प्रगति को ट्रैक करें। प्रतिदिन डाटा को सीएम डैशबोर्ड पर भरना सुनिश्चित करें। ए-प्लस रैकिंग लाने वाले अधिकारियों को सुधार करने पर सराहना भी की। जिन योजनाओं में सी,डी,ई रैंकिग है उनसे सम्बन्धित अधिकारियों कोे जल्द सुधार करने हेतु निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ एस बी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0@रा0 सुरेश कमार, डीडीओ पवन कुमार सिंह, सीएमओ डॉ आरके गौतम समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।